-870x534.png)
वोडाफोन आइडिया ने मुंबई में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिससे यूजर्स को जल्द ही हाई स्पीड इंटरनेट का अनुभव मिलेगा। अब तक जियो और एयरटेल अपने 5G नेटवर्क की शुरुआत कर चुके हैं, और अब वोडाफोन आइडिया भी इस रेस में शामिल हो गया है। कंपनी की योजना है कि होली (14 मार्च) के आसपास 5G सेवा को पूरी तरह से लॉन्च किया जाए।
Read Also:- Secret iPhone Tricks
फिलहाल, ट्रायल फेज में चुनिंदा यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिल रहा है। यदि किसी ग्राहक को वीआई केयर से एसएमएस मिलता है या उनके डिवाइस पर 5G सिग्नल दिखाई देता है, तो वे इस ट्रायल का हिस्सा हो सकते हैं। इसके लिए यूजर्स के पास 5G सपोर्ट करने वाला मोबाइल और 5G रेडी सिम होना जरूरी है। ट्रायल के दौरान चयनित यूजर्स को फ्री 5G डेटा मिलेगा, लेकिन अगर वे 5G कवरेज क्षेत्र से बाहर जाते हैं, तो उनका डिवाइस अपने आप 4G नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा और डेटा उनके मौजूदा 4G प्लान से कटेगा। इसके अलावा उन्हें डेटा खपत को लेकर अलर्ट भी मिलेगा।
Read Also:- How Haptic Feedback Enhances Your Smartphone Experience
वोडाफोन आइडिया इस कदम के साथ भारत में 5G सेवा शुरू करने की होड़ में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के साथ खड़ा हो गया है। कंपनी की योजना है कि अप्रैल 2025 तक दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में कमर्शियल 5G सेवा शुरू कर दी जाए। बीते वर्ष, वोडाफोन आइडिया ने अपने 4G कवरेज के विस्तार और 5G नेटवर्क की शुरुआत के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 30,000 करोड़ रुपये (3.6 बिलियन डॉलर) की डील साइन की थी। इस डील के तहत कंपनी तेजी से 5G बेस स्टेशन इंस्टॉल कर रही है ताकि अगली जनरेशन की सर्विस को जल्द से जल्द रोलआउट किया जा सके।
Read Also:- What Does Refurbished Phone Certification Mean?
इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया ने अपने 4G नेटवर्क को भी लगातार मजबूत किया है। बीते 9 महीनों में कंपनी के 4G कवरेज में 41 मिलियन यूजर्स का इजाफा हुआ, जिससे मार्च 2024 में 1.03 बिलियन की तुलना में दिसंबर 2024 के अंत तक यह संख्या 1.07 बिलियन तक पहुंच गई।
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी विजिट करें Reloved Gadgets और पाएँ बेस्ट डील्स और ऑफर्स
Source:- मुंबई में Vodafone का 5G लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा तगड़ा स्पीड बूस्ट!
Write a comment