Quick Links


Call us at +91 95605 38585, We are here for you.

Cart

Your shopping cart is empty!

Sub-Total: 0.00
Total: 0.00

Cash On Delivery | Doorstep Return Pickup | Need Assistance? Call Now ! +91 95605 38585

Reloved Gadgets

HMD Aura², 5000mAh बैटरी और 13MP कैमरा के साथ

By Anil Dabas - 18 Feb 2025 14 0 comment
HMD Aura², 5000mAh बैटरी और 13MP कैमरा के साथ

 

HMD Global ने अपना नया किफायती स्मार्टफोन HMD Aura² लॉन्च किया है, जो पिछले साल आए HMD Aura का अगला संस्करण है। यह फोन मजबूत डिजाइन के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि यह काफी टिकाऊ है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे यूजर खुद ही रिपेयर कर सकता है। अगर फोन का डिस्प्ले खराब हो जाता है, तो iFixit से इसके पार्ट्स खरीदकर आसानी से बदला जा सकता है।

HMD Aura² की कीमत

HMD Aura² को दो आकर्षक रंगों Shadow Black और Electric Purple में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 169 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 9,000 रुपये) रखी गई है। इसकी बिक्री 13 मार्च से शुरू होगी।

HMD Aura² के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

HMD Aura² एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें बेसिक लेकिन उपयोगी स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। इसमें 6.52 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 576 x 1280 पिक्सल है। स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट और 460 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस के लिए इसमें UNISOC SC9863A प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Android 14 (Go Edition) पर चलता है, जिससे हल्के और तेज परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो, HMD Aura² में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है, जिससे यूजर्स वायर्ड हेडफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या आप भी बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं? तो पहले से बेहतरीन डील्स और रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स के लिए Reloved Gadgets पर जाएं और अपने पसंदीदा स्मार्टफोन पर शानदार बचत करें!

Source:- HMD Aura², 5000mAh बैटरी और 13MP कैमरा के साथ

Write a comment

Warning: Comment Text must be between 25 and 1000 characters!
Warning: Comment Name must be between 3 and 25 characters!
Warning: Invalid email id!