
Lenovo ने प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स के लिए भारत में Lenovo IdeaPad Slim 5 Gen 10 AI लैपटॉप लॉन्च किया है। यह लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच के दो स्टैंडर्ड साइज में उपलब्ध है। इसमें AMD Ryzen AI 300 सीरीज प्रोसेसर, Zen 5 कोर, RDNA 3.5 ग्राफिक्स और AI क्षमताओं के लिए XDNA 2 NPU को इंटीग्रेट किया गया है। आइए जानते हैं इस नए लैपटॉप के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।
Lenovo IdeaPad Slim 5 की कीमत
Lenovo IdeaPad Slim 5 की शुरुआती कीमत ₹91,990 रखी गई है। यह लूना ग्रे और कॉस्मिक ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। इसे Lenovo.com, एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। साथ ही, इसमें कस्टम टू ऑर्डर (CTO) ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे यूजर्स अपने अनुसार प्रोसेसर, मेमोरी और स्टोरेज को कस्टमाइज कर सकते हैं। कंपनी इसके साथ Lenovo प्रीमियम केयर सपोर्ट भी प्रदान कर रही है।
Read Also:- The rise of refurbished Smartphones in e-Commerce
Lenovo IdeaPad Slim 5 के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले:
- 14 इंच वेरिएंट WUXGA OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
- 16-इंच वेरिएंट IPS या 2.8K OLED, टच और नॉन टच ऑप्शन
- ब्राइटनेस: 500 निट्स, एंटी ग्लेयर स्क्रीन
- प्रोसेसर Ryzen AI 7 350
- रैम और स्टोरेज 32GB DDR5 रैम, 1TB M.2 SSD स्टोरेज
- ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11
- कैमरा 1080p FHD IR हाइब्रिड कैमरा
- कीबोर्ड बैकलिट कीबोर्ड
- बैटरी 60Wh
Read Also:- Why More Consumers Prefer Refurbished Devices Over New Ones?
कनेक्टिविटी और AI फीचर्स
- वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4
- 2x USB-C पोर्ट, 2x USB-A पोर्ट, HDMI 2.1, हेडफोन/माइक कॉम्बो जैक
- AI फीचर्स:
- Lenovo AI Now
- Llama 3 बेस्ड AI एजेंट
- Lenovo Learning Zone
इसका डिजाइन 16.9 मिमी मोटा है और यह मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है, जो इसे मजबूत और टिकाऊ बनाता है।
क्या आप भी बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं? तो पहले से बेहतरीन डील्स और रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स के लिए Reloved Gadgets पर जाएं और अपने पसंदीदा स्मार्टफोन पर शानदार बचत करें!
Source:- Lenovo IdeaPad Slim 5 14 और 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, AI फीचर्स से लैस
Write a comment